द इस्लामिक सोसायटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका (ISNA) ने अपने 59वें वार्षिक सम्मेलन के कार्यक्रम का एलान कर दिया है। इसका आयोजन दो से पांच सितंबर तक शिकागो में होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस बार के सम्मेलन की थीम 'रिलायंस, होप एंड फेथ: विद हार्डशिप, कम्स ईज' (Reliance, Hope & Faith: With Hardship, Comes Ease) निर्धारित की गई है।
यह सम्मेलन उत्तर अमेरिका में मुस्लिमों की सबसे बड़ी सभाओं में से एक होगा। इसका मुख्य आकर्षण एक बाजार है जिसमें 550 से अधिक वेंडर शामिल होंगे। शिकागो में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्वेंशन स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन और बोर्ड मेंबर मीर खान ने कहा कि आईएसएनए उत्तर अमेरिका का सबसे पुराना और बड़ा इस्लामिक संगठन है।