जब क्लब में 'ऋषि सुनक' शर्ट उतारकर हाथ में जाम लेकर नाचे, इंटरनेट पर मची धूम, मगर...
ब्रिटेन में भारतीय मूल के हिंदू ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना ऐतिहासिक तो है ही, पिछले दिनों दुनियाभर में चर्चा का संभवतः सबसे बड़ा विषय भी रहा। ब्रिटेन की सत्ता के गलियारों में प्रधानमंत्री पद के लिए जैसे ही सुनक के नाम की घोषण हुई, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के संदेश और वीडियो चल पड़े। इन्हीं में एक वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया।
— No Context Brits (@NoContextBrits) October 24, 2022
इस वीडियो में एक शख्स क्लब में अपनी शर्ट उतारकर हाथ में जाम लेकर नाच रहा था। दावा किया गया कि नाचने वाला आदमी कोई और नहीं सुनक हैं। वक्त की नजाकत भी थी। देखते ही देखते 36 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देख डाला। लेकिन सोशल संसार के खोजी जंतुओं ने जब गहरी पड़ताल की तो कुछ और ही कहानी सामने आई।