क्या नरेंद्र मोदी को लेकर सर्व-सम्मति के स्वर लगातार बढ़ रहे हैं?
भारत के नए रुख ने विश्व का ध्यान आकर्षित किया, क्योंकि उनकी नजरों में हमेशा लचर और तुष्टिकरण की राजनीति में उलझा भारत एक अलग ही रंग-रूप और तेवर में नजर आ रहा है। असल में अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी भारत ने प्रभावी तरीके से अपनी बात रखी और उस पर अमल भी किया।
