क्या कोरोना वायरस जैसा है मंकीपॉक्स... क्या वाकई आपको चिंता करनी चाहिए?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 70 देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) के 16,000 से अधिक मामले सामने आने और पांच मरीजों की मौत की पुष्टि होने के बाद इसे ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया है। यह वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है और अभी तक यहां इसके नौ मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

ऐसे समय में जब दुनिया अभी भी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से उबर रही है मंकीपॉक्स का प्रसार लोगों को डरा रहा है। कई लोग समझ रहे हैं कि मंकीपॉक्स भी कोरोना जैसी ही बीमारी है और यह उसी तरह से फैलती है। लेकिन, समझने वाली बात यह है कि मंकीपॉक्स कोरोना जैसी बीमारी नहीं है।