तो भैयाजी... इन वजहों से बढ़ रही है भारत में इंटरनेट की खपत
दुनिया में सबसे कम कीमत में इंटरनेट डेटा मुहैया कराने वाले भारत में पिछले पांच वर्षों में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या दोगुनी हो गई है। यह संख्या मौजूदा वक्त में 76.5 करोड़ से अधिक है। इनमें 4जी डेटा का प्रयोग करने वालों की संख्या में 6.5 गुना वृद्धि हुई है।
नोकिया की वार्षिक मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स ((MBiT) रिपोर्ट के अनुसार 4जी सेवाओं ने देश की डेटा खपत में सबसे अधिक 99 फीसदी का योगदान दिया है। यानी 99 फीसदी डेटा का प्रयोग 4जी नेटवर्क के माध्यम से किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले कुछ वर्षों तक ब्रॉडबैंड ग्रोथ इंजन के रूप में 4जी उपयोगकर्ताओं के जारी रहने की ही उम्मीद है, भले ही इस साल के अंत तक भारत में 5जी उपयोग में आ जाए।