ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए बदला ये पुराना नियम, मिलेगी बड़ी राहत

ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पुलिस पंजीकरण की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। अब तक यह होता था कि ब्रिटेन में छह महीने से ज्यादा समय तक रहने वाले मुल्क छोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्थानीय पुलिस के पास अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य था। अब यह बाध्यता खत्म कर दी गई है।

अब तक छात्रों को इस पुलिस पंजीकरण में अपनी तमाम जानकारियों के साथ यह भी बताना पड़ता था कि वे कहां पर रहकर पढ़ाई करने वाले हैं। इसके लिए उन्हे पुलिस को शुल्क भी देना पड़ता था। लेकिन अब ब्रिटेन के गृह विभाग ने पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। नया आदेश 4 अगस्त को जारी किया गया था और तब से ही यह तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। इस बाध्यता की समाप्ति का शिक्षण जगत की ओर से स्वागत किया जा रहा है।