ब्रिटेन में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए पुलिस पंजीकरण की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। अब तक यह होता था कि ब्रिटेन में छह महीने से ज्यादा समय तक रहने वाले मुल्क छोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्थानीय पुलिस के पास अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य था। अब यह बाध्यता खत्म कर दी गई है।
Breaking News - the Home Office announced that it would abolish the police registration scheme for international students in the UK, with immediate effect.
— ProtectED (@ProtectED_HEI) August 8, 2022
If you want to know what the means for you, take a look at this article by @UKCISA. #studentlife https://t.co/pbAI34cd8s
अब तक छात्रों को इस पुलिस पंजीकरण में अपनी तमाम जानकारियों के साथ यह भी बताना पड़ता था कि वे कहां पर रहकर पढ़ाई करने वाले हैं। इसके लिए उन्हे पुलिस को शुल्क भी देना पड़ता था। लेकिन अब ब्रिटेन के गृह विभाग ने पंजीकरण की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। नया आदेश 4 अगस्त को जारी किया गया था और तब से ही यह तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है। इस बाध्यता की समाप्ति का शिक्षण जगत की ओर से स्वागत किया जा रहा है।