कनाडा में बसने के लिए विदेशी छात्र कैसे-कैसे खतरे उठाते हैं, अध्ययन में खुलासा

भारत से बड़ी तादाद में छात्र कनाडा में पढ़ाई करने और वहां बसने का सपना लेकर आते हैं। लेकिन एक अध्ययन में दावा किया गया है कि कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्थायी प्रवास हासिल करने में कई तरह की समस्याओं और अड़चनों का सामना करना पड़ता है और इसकी वजह से उनके शोषण का खतरा बढ़ जाता है।

कॉन्फ्रेंस बोर्ड ऑफ कनाडा द्वारा किए गए 'छात्र से आप्रवासी तक? स्थायी निवास के लिए बहु-स्तरीय मार्ग' नामक अध्ययन में कहा गया है कि विदेशी छात्रों को परमानेंट रेजिडेंसी निवास पाने से पहले कई तरह के अस्थायी वीजा हासिल करने पड़ते हैं। केवल शिक्षा प्राप्त करने से ही उन्हें यह सुविधा नहीं मिल जाती। इन आप्रवासन परमिटों की वजह से कनाडा में लंबे समय तक स्थायी प्रवास के बिना रहना उनकी मजबूरी बन जाती है। इससे नियोक्ताओं द्वारा उनके शोषण की आशंका भी बढ़ जाती है और उनके आप्रवासन स्टेटस पर भी तलवार लटकी रहती है।