कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्र विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के अलावा अब ज्यादा समय तक बाहर काम कर सकेंगे। कनाडा सरकार ने छात्रों के लिए 20 घंटे प्रति सप्ताह की (ऑफ कैंपस) काम की सीमा को अस्थायी रूप से हटा दिया है। सरकार का यह फैसला कोरोना महामारी के बाद से देश में कामगारों की गंभीर कमी को दूर करने के लिए लिया गया है।
नए नीति के अनुसार कनाडा में पहले से रह रहे 500,000 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अब अधिक घंटे काम करने की अनुमति मिलेगी। कोई छात्र किस तरह का रोजगार करना चाहता है, इस पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा। यह नीति केवल पूर्णकालिक अध्ययन करने वाले छात्रों पर लागू होगी और 15 नवंबर से 2023 के अंत तक प्रभावी रहेगी।