अमेरिका के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (IEEE) ने अपने 2022 फेलो अवार्ड के विजेताओं की सूची जारी कर दी है। इसमें कई भारतीय-अमेरिकी नागरिकों ने भी जगह हासिल की है। यह अवार्ड IEEE के तकनीकी क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले सदस्यों को प्रदान किया जाता है।
कई भारतीय-अमेरिकियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनमें टेक्सास की प्रो. मारुति अकेला को स्पेसक्राफ्ट कंट्रोल सिस्टम में बहुमूल्य योगदान के लिए यह अवार्ड दिया गया है। वहीं कैलिफोर्निया लॉस एंजिलिस के मुरली अन्नवरम को ऊर्जा दक्ष कंप्यूटिंग सिस्टम में असाधारण योगदान के लिए यह अवार्ड देने का फैसला किया गया है।