अमेरिका की एक अदालत में भारतीय मूल के पूर्व आईटी कर्मचारी को कंपनी में अंदरूनी गड़बड़ी करने और फर्जी टैक्स रिटर्न तैयार करने के मामले में दोषी करार दिया गया है। आरोपी 51 साल के दयाकर मल्लू को इस मामले में 24 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि मल्लू को साजिश रचने में अधिकतम 25 साल की कैद और टैक्स फर्जीवाड़े में तीन साल की सजा हो सकती है। फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रहने वाला मल्लू 2017 से लेकर 2019 तक मायलन के आईटी ग्लोबल ऑपरेशंस का उपाध्यक्ष था। उस वक्त मल्लू ने अन्य साजिर्शकर्ता के साथ मिलकर कंपनी की घोषणाओं और अन्य गोपनीय जानकारी पहले से ही हासिल की और कंपनी की प्रतिभूतियों में ट्रेड किया।