ब्रिटेन-भारत ने युवा पेशेवरों के लिए खोले द्वार, उद्योग जगत ने बताया सुनहरा मौका
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की तरफ से नई यूके-भारत युवा पेशेवर योजना को हरी झंडी दिखाए जाने का ब्रिटेन में उद्योग जगत और छात्र समूहों ने खुलकर स्वागत किया है। उन्होंने इसे दोनों देशों में प्रतिभा सम्पन्न युवाओं के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है।
Today the UK-India Young Professionals Scheme was confirmed, offering 3,000 places to 18–30 year-old degree educated Indian nationals to come to the UK to live and work for up to two years. pic.twitter.com/K6LlSDLne4
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) November 16, 2022
इस योजना के तहत भारतीय छात्रों और 18 से 30 वर्ष की आयु के पेशेवरों को 24 महीने के लिए ब्रिटेन में रहने और काम करने के लिए सालाना 3,000 वीजा दिए जाएंगे। इसी तरह ब्रिटिश नागरिकों को भी भारत में वीजा की पेशकश की जाएगी। यह योजना अगले साल की शुरुआत से चालू हो जाएगी।