दुनिया में भारत का रुतबा पिछले कुछ बरसों में काफी बढ़ गया है। चाहे अमेरिका या ब्रिटेन हो, या फिर ऑस्ट्रेलिया या रूस, हर कोई भारत से करीबी संबंध बनाना चाहता है। इसकी एक वजह भारत-प्रशांत क्षेत्र में बदलते हालात भी हैं।

हालांकि कनाडा के राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनका देश भारत से सामरिक संबंधों को मजबूती देने में पिछड़ रहा है। अगर रिश्तों को गहरा करने के ठोस प्रयास नहीं हुए तो भारत-प्रशांत क्षेत्र में उभरते नए राजनयिक समीकरणों में कनाडा के अलग-थलग पड़ने का खतरा पैदा हो जाएगा।