भारतीय मूल की मेलबर्न की अंकिता शेट्टी को ‘मिस वर्ल्ड यूनाइटेड नेशंस 2021/2022’ के रूप में फिर से घोषित किया गया है। अंकिता ने मिस यूरेशिया-पैसिफिक/मिस ऑस्ट्रेलिया के रूप में ऑस्ट्रेलिया को ताज दिलाने के लिए 39 देशों के साथ प्रतिस्पर्धा की है। अंकिता तकनीकी पृष्ठभूमि से आती है। वह माइक्रोसॉफ्ट-एसीएन की वैश्विक निदेशक हैं। दुनिया भर में कोरोना प्रतिबंधों के कारण उन्हें एक और वर्ष के लिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली रानी घोषित किया है।

दरअसल, कोविड महामारी की वजह से प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ा था। इस मुकाम को हासिल करने के बाद अंकिता शेट्टी को श्रीलंका की सीलोन न्यूज द्वारा ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ और दक्षिण भारत की मीडिया द्वारा दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के रूप में मान्यता दी गई है। मिस वर्ल्ड यूनाइटेड नेशंस के खिताब के साथ ही अंकिता शेट्टी दुनिया भर में हजारों मानवाधिकारों के लिए काम करने वालों की आवाज बन गई हैं। उन्हें संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (यूएन-एसडीजी) से जुड़े कार्यक्रमों की वकालत करने के लिए उनके अनुबंध को एक और अवसर मिला है।