कंगारू कंट्री में अब और गर्मजोशी से होगा भारतीय छात्रों का स्वागत, ये है वजह

कोरोना महामारी के भंवर से दुनिया निकल रही है। ऐसे में छात्रों, व्यावसायिक उद्यमियों और पर्यटकों के लिए ऑस्ट्रेलिया एक वैश्विक पसंदीदा ठिकाने के रूप में उभरा है। देश बड़ा है, रोमांचकारी है और सुरक्षित भी। विदेशी छात्रों के आकर्षण के लिए यहां और बहुत कुछ है। अब चूंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (AI- ECTA) हो गया है तो यहां भारतीय छात्रों का और भी गर्मजोशी के साथ स्वागत होगा।

ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और निवेश आयोग में व्यापार और निवेश के वरिष्ठ आयुक्त मोनिका कैनेडी ने कहा है कि भारतीय छात्र अब ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का दूसरा सबसे बड़ा समूह हैं। दोनों देशों के बीच हुए व्यापार समझौते के बाद इस संख्या को बढ़ाने में मदद मिलेगी।