इंडिगो की सबसे ऊंची उड़ान : 500 एयरबस खरीदने के लिए मेगा डील

भारत की कम लागत वाली सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने 500 एयरबस खरीदने के लिए मेगा डील की है। रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर की एयरक्राफ्ट खरीद के लिए मंजूरी दे दी गई है। इस मंजूरी के बाद इंडिगो सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील करने वाली कंपनी बन गई है।

डील के बाद एयरबस की ओर से कहा गया है कि बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 500 ए320 फैमिली विमानों की खरीदारी के लिए एक बड़ा ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर वाणिज्यिक विमानन इतिहास में सबसे बड़ा एकल खरीद समझौता है।

Image : twitter@IndiGo

पेरिस एयर शो 2023 के दौरान इंडिगो के प्रमोटर और प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया, इंडिगो के अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक डॉ वेंकटरमणी सुमंत्राण, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स, एयरबस के सीईओ गुइलाउम फाउरी और एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख क्रिश्चियन शेरर ने ऐतिहासिक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।

इंडिगो सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील करने वाली कंपनी बन गई है।

विमानन कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने विमानों की खरीद के संदर्भ में आए प्रस्तावों का मूल्यांकन करने के बाद एयरबस की पेशकश पर सहमति जताई। इस सौदे से इंडिगो और एयरबस के रणनीतिक संबंधों में अभूतपूर्व गहराई एवं व्यापकता आएगी। एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय कारोबार प्रमुख क्रिस्टियन शेरर ने एक बयान में कहा है कि हमें इस साझेदारी के जरिये भारत के घरेलू नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हवाई संपर्क के विस्तार में अपना योगदान देने का इंतजार है।

इंडिगो ने कहा है कि वर्ष 2030 से लेकर 2035 की अवधि के लिए किए गए 500 विमानों के इस ऑर्डर के साथ ही एयरलाइन की ऑर्डरबुक में 1330 विमान शामिल हो चुके हैं, जिनकी आपूर्ति अगले एक दशक में की जाएगी। इंडिगो ने पहले भी 480 विमानों के ऑर्डर दिए थे जिनकी आपूर्ति अभी बाकी है। फिलहाल इंडिगो के बेड़े में 300 से अधिक विमान हैं।

#IndiGo #IndiGoAirbusDeal #LowCostAirline #ParisAirShow #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad