Android और iOS को टक्कर देने आया भारत का देसी 'BharOS', सफल रहा परीक्षण

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) द्वारा विकसित स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। इस मौके पर भारत सरकार में केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धमेंद्र प्रधान और रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

अश्विनी वैष्णव ने इस परीक्षण के सफल होने पर कहा कि ‘BharOS’ की यात्रा में कई मुश्किलें आएंगी और दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जो मुश्किलें पैदा करेंगे और नहीं चाहेंगे कि ऐसी कोई व्यवस्था सफल हो। वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर यह तैयार किया गया है। इसका असली लाभ गरीब आदमी को मिलेगा। गरीब का डाटा, ट्रांजेक्शन, हेल्थ, कृषि सभी के लिए यह लाभदायक होगा। हालांकि यह सब काम धीरे-धीरे होंगे। इससे रोजगार भी पैदा होंगे।