Android और iOS को टक्कर देने आया भारत का देसी 'BharOS', सफल रहा परीक्षण
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) द्वारा विकसित स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। इस मौके पर भारत सरकार में केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धमेंद्र प्रधान और रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
सशक्त, स्वदेशी, dependable, आत्मनिर्भर डिजिटल इंफ़्रास्ट्रक्चर का मूल लाभार्थी देश का गरीब आदमी होगा।
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 24, 2023
Whole of the govt. approach के साथ Policy enablers को बढ़ावा देना, प्रधानमंत्री @narendramodi जी के विजन का applied experiment है। Data privacy की ओर BharOS एक सफल शुरुआत है। pic.twitter.com/2sPyTrzz28
Tested Indian ‘Operating System’ - BharOS developed at @iitmadras with @dpradhanbjp Ji; A leap forward in PM @narendramodi Ji’s #AatmanirbharBharat journey. pic.twitter.com/eOt3un5okm
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 24, 2023
अश्विनी वैष्णव ने इस परीक्षण के सफल होने पर कहा कि ‘BharOS’ की यात्रा में कई मुश्किलें आएंगी और दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं जो मुश्किलें पैदा करेंगे और नहीं चाहेंगे कि ऐसी कोई व्यवस्था सफल हो। वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर यह तैयार किया गया है। इसका असली लाभ गरीब आदमी को मिलेगा। गरीब का डाटा, ट्रांजेक्शन, हेल्थ, कृषि सभी के लिए यह लाभदायक होगा। हालांकि यह सब काम धीरे-धीरे होंगे। इससे रोजगार भी पैदा होंगे।