भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए तय समय यानी दिवाली (दीपावली) को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। यह जानकारी भारत के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दी। उन्होंने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि हम अपनी गतिविधियों का लगातार विस्तार कर रहे हैं और यूके इस समय एक नुकीले बिंदु पर है।

बता दें कि दोनों देशों के बीच अगस्त में एफटीए वार्ता का पांचवां दौर पूरा हुआ था। पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि दो दिन पहले मुझे यूके से एक पत्र मिला था जिसमें उन्होंने दोहराया है कि वे एफटीए के लिए तय समय यानी दिवाली के अनुसार ही चलना चाहते हैं।