मई के बाद से गेहूं के निर्यात पर भारत के प्रतिबंध ने सिंगापुर के भोजनालयों में 'नरम चपाती' की पूर्ति को प्रभावित कर दिया है। यूक्रेन में शुरू हुए युद्ध के बाद से गुणवत्ता वाले गेंहू की कमी सिंगापुर झेल रहा है और इसी के चलते सिंगापुर में आयात पर लागत तीन गुना बढ़ गई है।
सुपरमार्केट चेन फेयरप्राइस ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में मांग बढ़ने के कारण गेहूं के आटे की आपूर्ति कम रही है। भारत से गेहूं और आटे पर प्रतिबंध इसके पीछे एक बड़ा कारण है।