भारत को बुलंदी पर पहुंचाने वाला है ये बजट, अमेरिका से भी मिली जमकर तारीफ

भारत में साल 2023-24 के लिए पेश केंद्रीय बजट को विदेश से भी तारीफ मिली है। यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने इसे समृद्ध और समावेशी भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाने वाला बजट करार दिया है। वहीं यूनाइटेड स्टेट्स इंडिया बिजनेस काउंसिल  (USIBC) ने इसे उत्पादकता बढ़ाने और रोजगार सृजित करने वाला बजट बताया है।

यूएसआईएसपीएफ ने कहा है कि यह बजट अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। संगठन के सीईओ और अध्यक्ष डॉ. मुकेश अघी ने एक बयान में कहा कि भारत का केंद्रीय बजट स्थिरता, वृद्धि और विकास का रोडमैप तैयार करेगा। यह आर्थिक एजेंडा भारत@100 के लिए रास्ता साफ करेगा। विकास, रोजगार सृजन और वैश्विक विषम परिस्थितियों के बीच अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए यह बजट एक मजबूत आधार देता है।