संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आतंकवाद रोधी समिति (CTC) के अध्यक्ष के तौर पर साल 2022 के लिए समिति की प्राथमिकताओं पर चर्चा की। इसके साथ उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत का नजरिया भी साझा किया। आतंकवाद रोधी समिति का गठन 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले के बाद किया गया था।
तिरुमूर्ति ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा था कि सीटीसी के अध्यक्ष के तौर पर संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद रोधी समिति कार्यकारी निदेशालय (CTED) के कार्यवाहक कार्यकारी निदेशक से बातचीत करके अच्छा लगा। उनकी टीम के साथ साल 2022 के लिए सीटीसी की प्राथमिकताओं पर चर्चा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की तवज्जो और नजरिये को साझा किया। तिरुमूर्ति 2022 के लिए सीटीसी के अध्यक्ष हैं।
UNSC की आतंकवाद रोधी समिति के अध्यक्ष तिरुमूर्ति ने बताईं प्राथमिकताएं
तिरुमूर्ति ने कहा कि मानवता के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए इस मुद्दे पर खुद को बांटा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अफ्रीका में आतंकवाद के बढ़ते स्तर की बात की।
