बाहरी दुनिया से राहत और अंदरूनी शांति चाहते हैं,करें भारत के इन स्थलों की यात्रा

अगर आप शांति और स्थिरता की तलाश में हैं तो यात्रा करना इसका सबसे बेहतर तरीका है और भारत इसके लिए परफेक्ट है। कई बेहद खूबसूरत स्थानों के घर भारत में छिपे हुए झरनों से लेकर विशाल पहाड़ों तक आपको सब कुछ मिलेगा। यहां कई जगहें ऐसी हैं जहां आप भीड़-भाड़ और बाहरी दुनिया से शांति भी पा सकते हैं। भारत एडवेंचर, ट्रेजर्स और आश्चर्यों की भूमि है जहां आप न केवल सुरक्षित रहेंगे बल्कि शांत और खुश भी रहेंगे। इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जो आपको शांति और सुकून से भरी दुनिया में ले जाएंगी और जहां के अनुभव को आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

इडुक्की (Idukki) Photo by nv / Unsplash

इडुक्की (Idukki)

दक्षिण भारत के केरल में स्थित इडुक्की एशिया के उन स्थानों में शुमार है, जहां की यात्रा से स्वर्ग जैसा आनंद मिलेगा। यहां की बेहद घनी और खूबसूरत हरियाली आपको मोह लेगी। अगर आप वाइल्ड-लाइफ का आनंद लेना चाहते हैं तो पेरियार नेशनल पार्क भी पास ही में स्थित है। इडुक्की को अपने 650 फीट लंबे और 550 फीट ऊंचे आर्क डैम के लिए जाना जाता है।

धरवास (Dharwas) Photo by Preeti / Unsplash

धरवास (Dharwas)

धरवास हिमाचल प्रदेश के उत्तर में स्थित एक गांव है। चंबा जिले में इशरियारी गांव से 17 किलोमीटर दूर स्थित धरवास को प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर दृश्यों के लिए जाना जाता है। अपने मिनरल्स के लिए प्रसिद्ध विशाल प्राकृतिक झरना तिलमिली भी यहीं मौजूद है। समुद्र तल से करीब 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित धरवास एक बेहतरीन ट्रेकिंग बेस है।

मेनचुका (Menchukha) Photo by Arindam Saha / Unsplash

मेनचुका (Menchukha)

अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट सियांग जिले में पड़ने वाली बेहद खूबसूरत मेनचुका वैली मैकमोहन लाइन से लगभग 29 किलोमीटर दूर है। यह लाइन भारत और चीन को अलग करती है। यहां के मनोहारी दृश्य, आदिवासी जनजातियां, शानदार पहाड़ियां और बर्फ से ढके पहाड़ों के साथ सियोम नदी यहां आने के कई कारणों में से कुछ हैं। स्थानीय भाषा में 'मेनचुका' शब्द में 'मेन' का मतलब औषधि, 'चु' का मतलब पानी और 'का' का मतलब बर्फ होता है।

किबिथू (Kibithu) Photo by Ashwani Sharma / Unsplash

किबिथू (Kibithu)

उत्तर में चीन और पूर्व में म्यांमार के साथ एक ट्राइजंक्शन पर बसे किबिथू को इसकी स्थिति एक अद्वितीय स्थान बनाती है। दर्जनों छोटी नदियों और झरनों से लैस यह जगह अरुणाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत कस्बों में से एक है। अंजॉ जिले का यह कस्बा भारत और चीन के बीच सीमा वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) स्थित है।

सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier) Photo by Rohith T / Unsplash

सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier)

करीब 20,000 फीट की औसत ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा और ठंडा युद्ध क्षेत्र है। सर्दियों में यहां तापमान माइनस 60 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है। सियाचिन ग्लेशियर की यात्रा करने के लिए नुब्रा वैली में स्थित एक छोटा सा गांव पनामिक सर्वोत्तम स्थान है।