YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स पाने वाले पहले विश्व नेता बने पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूट्यूब पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स पाने वाले पहले वैश्विक नेता बन गए हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता का आलम यह है कि सब्सक्राइबर्स और व्यूज के मामले में उन्होंने न केवल भारत में अपने तमाम राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया है बल्कि सियासत और सत्ता में शिखर पर पहुंचे अन्य वैश्विक नेता भी उनसे बहुत पीछे हैं।

demo Photo by Alexander Shatov / Unsplash

पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर कुल 450 करोड़ व्यूज हैं। पिछले साल फरवरी में मोदी चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या ने 1 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजनीतिक संवाद कायम करने के लिहाज से पीएम मोदी ने अपनी स्थिति पहले से मजबूत भी की है।

इस मामले में विश्व के अन्य नेता भारत के पीएम से खासे पीछे हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की लोकप्रियता इस बात का भी सबूत है कि उन्होंने अपने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रुतबे को बढ़ाने के साथ ही अपनी पार्टी के सत्ता विस्तार के लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया है। बेशक, वैश्विक स्तर पर पीएम मोदी की निखरती छवि के पीछे भी उनकी सोशल मीडिया हैंडलिंग रणनीति एक बड़ी वजह है।

सोशल मीडिया पर सक्रियता के माध्यम से पीएम मोदी ने खास तौर से युवाओं के बीच अपनी अच्छी जगह बनाई है। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर ऐसे कई मुद्दों या बातों को लेकर भी सक्रिय नजर आते हैं जिनके बारे में आमतौर पर ध्यान नहीं जाता। इसमें भी दोराय नहीं है कि मोदी ने सोशल मीडिया की पहुंच का बेहतर इस्तेमाल करके भारत में अपने सियासी विरोधियों को बहुत पीछे छोड़ दिया है।