जल्द ही भारतीयों के पास एक डिजिटल आईडी कार्ड होगा जिससे वह आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट समेत सभी दस्तावेजों को इंटरलिंक कर सकेंगे और एक्सेस भी कर पाएंगे। यानी आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस के वेरिफिकेशन के लिए अलग अलग आईडी देने की जरूरत नहीं होगी। भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस कार्ड को लाने में जुटी हुई है। इसे 'फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटी' कहा जा रहा है।
To establish best-in-class architectural governance, processes and practices, we are inviting suggestions on the draft InDEA 2.0 document. Visit: https://t.co/sepZ1sKnwL pic.twitter.com/UV8cxoPzPt
— MyGovIndia (@mygovindia) January 31, 2022
मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट प्रपोजल तैयार किया है जिसमें मंत्रालय ने सुझाव दिए हैं कि यह आईडी कार्ड भारतीयों को बाकी पहचानों पत्रों को नियंत्रण में रखकर सशक्त बनाएगी और उन्हें यह चुनने का विकल्प देगी कि किस उद्देश्य के लिए किसका उपयोग करना है। मंत्रालय ने 27 फरवरी तक आम लोगों से इस कार्ड को लेकर प्रतिक्रियाएं मांगी हैं और जल्द ही प्रस्ताव को सार्वजनिक करने की बात कही है।