अमेरिकी कांग्रेस में दो अलग-अलग सांसदों ने बीते दिन भारत और भारत से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात सामने रखी। एक अमेरिकी कांग्रेसी ने भारत में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की तो दूसरे कांग्रेसी ने कहा कि भारत का भविष्य पहले से कहीं अधिक उज्जवल है।
38 years ago this month, thousands of Sikhs were victims of reprisal killings following the assassination of Indian PM Indira Gandhi. I spoke on the House floor about the importance of recognizing this human tragedy and the resiliency of South Jersey’s Sikh community. pic.twitter.com/MwZFt1PQKw
— Congressman Donald Norcross 🇺🇸🇺🇦 (@DonaldNorcross) November 16, 2022
कांग्रेस सदस्य डोनाल्ड नॉरक्रॉस ने हाउस फ्लोर पर कहा कि मैं उन सिखों को याद करना चाहता हूं जिन्होंने साल 1984 में 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच एक मूर्खतापूर्ण हिंसा में जान गवां दी थी। हिंसा के कई पीड़ित उस वक्त भारत छोड़कर अमेरिका आ गए थे। आज ऐसे कई परिवार दक्षिण जर्सी में रह रहे हैं। मैं उन सिख भाइयों और बहनों के साथ हूं।