Skip to content

भारत का विमानन बाजार फिर भर रहा उड़ान, क्या कहती है नई रिपोर्ट?

कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत का विमानन उद्योग सबसे अधिक प्रभावित हुआ था। लंबे समय तक हवाई यातायात पूरी तरह बंद था। लेकिन जैसे ही हवाई यातायात फिर से शुरू हुआ तो ग्राहकों की संख्या में शानदार इजाफा हुआ। अब हवाई यात्रियों की संख्या महामारी से पहले के लेवल के करीब बराबर हो गई है।

भारत के घरेलू हवाई यात्रा में लगातार इजाफा हो रहा है। (फोटो : @ArenaJet)

भारत का विमानन बाजार एक बार फिर कारोबारी ऊंचाई पर उड़ान भर रहा है। घरेलू हवाई यात्रा में लगातार इजाफा हो रहा है। फरवरी महीने के आंकड़े बताते हैं कि यह महामारी से पहले के लेवल के लगभग करीब है। हवाई यात्रा की मांग का महामारी से पहले के स्तर तक पहुंचना इस बात का संकेत है कि भारत का कारोबार महामारी के संकट से उबर रहा है।

एक उद्योग निकाय की रिपोर्ट से पता चलता है कि यात्री राजस्व किलोमीटर के मामले में घरेलू विमानन बाजार महामारी से पहले के स्तर तक पहुंचने से सिर्फ 2.2 फीसदी दूर था। राजस्व यात्री किलोमीटर (RPK) में विमानन उद्योग में एक महत्वपूर्ण माप है जो हवाई परिवहन को मापता है। किसी देश में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग व्यावसायिक गतिविधियों में बढ़ोतरी का संकेत देती है।

इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की रिपोर्ट के अनुसार आरपीके के अलावा एक अन्य मीट्रिक भी घरेलू विमानन बाजार में सुधार की ओर संकेत देता है। पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) में भारत अमेरिका, चीन और जापान समेत कई बड़े देशों से आगे है। पीएलएफ एक माप है जो किसी एयरलाइन की यात्री वहन क्षमता के उपयोग की दर को मापता है। इस मापदंड पर भारत पिछले चार महीनों में शीर्ष घरेलू बाजार रहा है। इसने फरवरी में 81.6 फीसदी, जनवरी में 85.2 फीसदी, दिसंबर 2022 में 88.9 फीसदी और नवंबर 2022 में 87.9 फीसदी का पीएलएफ हासिल किया है।

मार्च में रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में तेजी से सुधार का हवाला देते हुए भारत के विमानन क्षेत्र को नकारात्मक से स्थिर कर दिया था। इसने 2022-23 में भारतीय विमानन उद्योग के नुकसान को 11,000 करोड़ रुपये से 13,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया था। साथ ही भविष्यवाणी की थी कि अगले वित्त वर्ष में यह घटकर 5,000 रुपये से 7,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। आईसीआरए ने अगले वित्त वर्ष में 8-13 फीसदी की घरेलू यात्री यातायात बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है। उम्मीद जताई जा रही है कि वित्त वर्ष 2023 में इसमें 55-60 फीसदी तेजी हो जाएगी। इससे यह 145 से 150 मिलियन पर पहुंच जाएगा, जो कोविड लेवल के पहले से काफी अधिक है।

#DomesticAirTravel #UDAN #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest