कोरोना काल के बाद से ही दुनियाभर में पर्यटन को लेकर गतिविधियां तेज़ हो गईं। हालांकि उसके बाद मंकी पॉक्स और दूसरी आर्थिक दिक्कतों की वजह से चिंताएं जताई जाने लगीं। इन सबके बीच उत्साह बढ़ाने वाली बात ये है कि भारतीय घूमने के मामले में अपनी रफ्तार बनाए हुए हैं।
महंगा हवाई किराए, मंकीपॉक्स के नए खतरे और कुछ यूरोपीय देशों के लिए वीजा मुद्दों के बावजूद, अभी भी भारतीय यात्रियों की तरफ से ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म पर विदेशी एयरलाइनों की बुकिंग में तेजी देखने को मिल रही है। अधिकारियों और उद्योग पर नजर रखने वालों ने कहा कि भारतीय विमान कंपनियां अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों की संख्या में तेजी देख रहे हैं। ऐसे तेजी उन्होंने पूर्व-कोविड ही दर्ज की थी।