कैसा होगा जब एक भारतीय अप्रवासी के तौर पर आपके पास ई-पासपोर्ट होगा। ई-पासपोर्ट न सिर्फ सुरक्षित होगा बल्कि यह आव्रजन के मार्ग को सुगम बनाएगा। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठu (ICAO) के मानकों को पूरा करता हुआ भारतीय ई-पासपोर्ट का रैंक भी दुनिया में बढ़ेगा।
India 🇮🇳 to soon introduce next-gen #ePassport for citizens
— Sanjay Bhattacharyya (@SecySanjay) January 5, 2022
- secure #biometric data
- smooth passage through #immigration posts globally
- @icao compliant
- produced at India Security Press, Nashik
- #eGovernance @passportsevamea @MEAIndia #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/tmMjhvvb9W
दरअसल भारत के विदेश मंत्रालय के सचिव संजय भट्टाचार्य ने ट्वीट करते हुए बताया है कि भारतीय नागरिकों को जल्द ही ई-पासपोर्ट मिलने लगेंगे। केंद्र सरकार प्रौद्योगिकी और डिजिटल सिस्टम का लाभ उठाते हुए नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट सेवा लेकर आ रही है। ई-पासपोर्ट की आवश्यकता और मोदी सरकार द्वारा जल्द से जल्द चलन में लाने को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव ने कहा कि उक्त पासपोर्ट बायोमेट्रिक डेटा के साथ सुरक्षित होंगे और विश्वस्तर पर आव्रजन के मार्ग को सुगम बनाएगी।