घूमने के लिए सिंगापुर जाने में चीनियों से भी आगे भारतीय, इस मामले में भी अव्वल

भारतीय पर्यटकों का एक पसंदीदा ठिकाना है सिंगापुर। इस मामले में भारत के पर्यटकों ने अब चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। कोविड से पहले चीन के लोग ही इस द्वीप-देश में सबसे अधिक पहुंचते थे। लेकिन सिंगापुर जाने वालों में अब पहला नंबर इंडोनेशिया के लोगों का है। आंकड़ों के लिहाज से नवंबर 2022 तक 612,300 भारतीयों ने सिंगापुर की यात्रा की।

पर्यटकों की संख्या के लिहाज से भले ही इंडोनेशिया नंबर वन पर हो लेकिन सिंगापुर में रुकने या ठहरने के लिहाज से भारत ही पहले पायदान पर है। आंकड़े बताते हैं कि विदेशी पर्यटक सिंगापुर में औसतन 5.19 दिन रुकते हैं लेकिन भारतीय लोगों के मामले में यह संख्या 8.61 दिन है। इसके बाद इंडोनेशिया (4.66 दिन), मलेशिया (4.28 दिन) और फिर आस्ट्रेलियाई लोगों का नंबर (4.5 दिन) आता है।