मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए फ्लोरिडा के एक शख्स को अमेरिका की एक अदालत ने बिना बॉन्ड के ही जेल से रिहा कर दिया है। स्टीव शैंड नाम का यह शख्स दो भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका में लाने और कनाडा सीमा के पास भीषण ठंड से चार भारतीयों की मौत होने के मामले में आरोपी है।
पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए स्टीव शैंड को अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन कर अन्य देशों के लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में लाने का आरोप है। उसे 20 जनवरी को मिनेसोटा की जिला अदालत के सामने पहली बार पेश किया गया था। तब अदालत ने स्टीव को 24 जनवरी तक हिरासत में रखने का आदेश दिया था। 24 जनवरी को उसकी वर्चुअल माध्यम से पेशी हुई। इस दौरान उसे मामला लंबित रहने तक सशर्त रिहा करने का आदेश जारी किया गया। हालांकि अदालत ने कहा कि उसे फ्लोरिडा वापस भेजे जाने तक हिरासत में रहना होगा। स्टीव को इस कथित पेशी बांड के आधार पर रिहा किया गया कि जब सुनवाई होगी, वह पेश होगा।