वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान डोलो-650 (Dolo-650) दवाई प्रिस्क्राइब करने को लेकर उठ रही बहस के बीच सामने आई एक नई रिपोर्ट में भारतीयों द्वारा एंटीबायोटिक्स के अत्यधिक सेवन की बात सामने आई है।
शोधार्थियों ने पाया है कि साल 2019 में भारतीयों ने 500 करोड़ से ज्यादा एंटीबायोटिक्स का सेवन किया। इसमें से सबसे ज्यादा खाई जाने वाली दवाई एजिथ्रोमाइसीन रही। इस स्टडी का उद्देश्य एंटीबायोटिक्स की बिक्री और इस्तेमाल को नियमित करने व निगरानी करने के लिए मौजूदा नियमों को मजबूत करने और नए नियामकों को लाने पर जोर देना है।