UK में नौकरी के नाम पर भारतीयों से ठगी, गुरुद्वारे ने कहा- रहें सावधान
ब्रिटेन के एक गुरुद्वारे ने यूके में नौकरी के नाम पर भारतीयों को ठगने के गोरखधंधे के प्रति आगाह किया है। ग्रेवसैंड के श्री गुरुनानक गुरुद्वारे ने कहा है कि उसके नाम पर लोगों को मुफ्त में टिकट, मुफ्त में वीजा और मुफ्त में खाने-पीने के साथ नौकरी की पेशकश की जा रही है। यह एक फ्रॉड है। इसके झांसे में न आएं। इसमें लोगों को यूके में तुरंत नौकरी का वादा करके वॉट्सऐप नंबर के जरिए संपर्क करने को कहा जाता है। फिर पैसे मांगे जाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेवसेंड गुरुद्वारे के महासचिव जगदेव सिंह विर्दी ने कहा कि पिछले हफ्ते एक लड़की नौकरी के इस विज्ञापन के बारे में पूछताछ करने गुरुद्वारा आई थी। भारत में रह रहे उसके पिता ने इंटरनेट पर यह विज्ञापन देखा था और पता लगाने को कहा था कि क्या वह वह इस नौकरी के लिए यूके आ सकते हैं। उससे हमें इस घोटाले के बारे में पता चला। उसके बाद से लगभग एक दर्जन लोग इसके बारे में पूछताछ करने आ चुके हैं। इससे पता चलता है कि नौकरी के नाम पर यह गोरखधंधा काफी तेजी से फैल रहा है।
विर्दी ने कहा कि जालसाजों ने गुरुद्वारे के नाम से मिलती जुलती वेबसाइट और ईमेल बना रखे हैं। विज्ञापन को असली दिखाने के लिए ठगों ने गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा ग्रेवसेंड की तस्वीर भी लगाई है। कुछ लोग तो इसके झांसे में आकर ठगों को अपने पासपोर्ट और निजी जानकारी भी दे चुके हैं। जो लोग इनके झांसे में आ जाते हैं, उनसे पैसों की मांग की जाती है।
गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करके लोगों को इस फ्रॉड के बारे में आगाह किया है। लिखा है कि गुरुद्वारा साहिब में नौकरी और यूके का वीजा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके पैसे ऐंठे जा रहे हैं। इसलिए सावधान रहें और किसी भी तरह पैसों या दस्तावेजों का लेनदेन न करें।
विर्दी ने बताया कि इस फ्रॉड की सूचना केंट पुलिस और नेशनल होम ऑफिस ऑफ एक्शन फ्रॉड दोनों को दे दी गई है। केंट पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें 29 मार्च को शिकायत मिली है, जिसमें ग्रेवसेंड में गुरु नानक दरबार गुरुद्वारे का प्रतिनिधि बनकर ठगने का प्रयास किया गया था। हम गुरुद्वारे के प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और जांच कर रहे हैं।