सिंगापुर की सैर के लिए उमड़े विदेशी, इस देश के नागरिकों में दिखा सबसे ज्यादा क्रेज़

भारतीयों का सिंगापुर प्रेम कितना जबर्दस्त है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल के पहले छह महीनों में इस द्वीपीय देश की यात्रा करने वालों में दूसरी सबसे ज्यादा संख्या भारत के लोगों की रही।

कोरोना महामारी के दौर में सिंगापुर ने टीका लगवा चुके विदेशियों के लिए अप्रैल में ही अपनी सीमाएं खोल दी थीं। Photo by Bna Ignacio / Unsplash

इस दौरान करीब 15 लाख लोगों ने सिंगापुर की यात्रा की, जिसमें से 2,19,000 भारतीय थे। सिंगापुर की सैर करने वालों में पहला नंबर इंडोनेशिया के लोगों का रहा। कोरोना महामारी के दौर में सिंगापुर ने टीका लगवा चुके विदेशियों के लिए अप्रैल में ही अपनी सीमाएं खोल दी थीं। उसने अपने यहां कोरोना को भी अच्छी तरह से संभाला था।