भारतीयों का सिंगापुर प्रेम कितना जबर्दस्त है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल के पहले छह महीनों में इस द्वीपीय देश की यात्रा करने वालों में दूसरी सबसे ज्यादा संख्या भारत के लोगों की रही।
इस दौरान करीब 15 लाख लोगों ने सिंगापुर की यात्रा की, जिसमें से 2,19,000 भारतीय थे। सिंगापुर की सैर करने वालों में पहला नंबर इंडोनेशिया के लोगों का रहा। कोरोना महामारी के दौर में सिंगापुर ने टीका लगवा चुके विदेशियों के लिए अप्रैल में ही अपनी सीमाएं खोल दी थीं। उसने अपने यहां कोरोना को भी अच्छी तरह से संभाला था।