दुनिया भर में भारतीयों ने देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाई आजादी की 75वीं वर्षगांठ

इस बार भारत की आजादी, उसकी वर्षगांठ और 75 साल पूरे होने पर चल रहे अमृत महोत्सव की गूंज दुनिया भर में है। दुनियाभर ने बसे भारतीयों ने अपनी-अपनी जगह पर तिरंगा फहराकर और राष्ट्रगान गाकर उत्साह के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।

चीन में भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने भारतीय दूतावास में तिरंगा फहराया। इस मौके पर बीजिंग में बसे भारतीय मूल के लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सेदारी की। भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम भी दूतावास में आयोजित किए गए। ध्वजारोहण के बाद रावत ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिए गए राष्ट्र के नाम संदेश को पढ़कर सुनाया।