Skip to content

थाई हवाई अड्डे पर व्हाइट डेजर्ट फॉक्स और अजगर के साथ भारतीय गिरफ्तार

दक्षिणपूर्व एशियाई राज्य वन्यजीव तस्करों के लिए एक प्रमुख पारगमन केंद्र बन चुके हैं। ये तस्कर इन पशुओं या जानवरों को चीन अथवा वियतनाम में बेच देते हैं।

Photo by Artur Tumasjan / Unsplash

थाईलैंड एयरपोर्ट पर एक भारतीय शख्स को जीवित वन्य प्राणियों की तस्करी के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक व्हाइट डेजर्ट फॉक्स (सफेद पैर वाली रेगिस्तानी लोमड़ी) और एक रैकून सहित कई वन्य जीव मिले हैं।

दक्षिणपूर्व एशियाई राज्य वन्यजीव तस्करों के लिए एक प्रमुख पारगमन केंद्र बन चुके हैं। ये तस्कर इन पशुओं या जानवरों को चीन अथवा वियतनाम में बेच देते हैं। हालांकि पिछले कुछ महीनों में इन जीवों की भारत में तस्करी के मामले बढ़े हैं। थाईलैंड के राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव और पादप संरक्षण विभाग ने एक बयान में कहा कि अबिलाष अन्नादुरी छह प्रजातियों के 17 जीवित प्राणियों के साथ पकड़ा गया है।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest