ज्यादा छूट से लेकर स्थायी निवास तक, कनाडा में पढ़ने वाले विदेशियों को मिलेंगे ये पांच नए फायदे

कनाडा में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए है। कनाडा प्रशासन ने देश में अध्ययन के लिए आने वाले विदेशी विद्यार्थियों के लिए कई लाभों की घोषणा की है। इमिग्रेशन रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (आईआरसीसी) ने हाल ही में नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें छात्रों की संख्या बढ़ाना और काम के घंटों की पाबंदियों को हटाना शामिल है।

साल 2021 में कनाडा में 6,20,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों को एंट्री मिली थी। Photo by Hermes Rivera / Unsplash

कनाडा अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए दुनिया के सबसे पसंदीदा गंतव्यों में से एक रहा है। दरअसल यहां छात्रों को सस्ता रहन-सहन, काम की सुविधा और उसके बाद स्थायी निवास के अवसर दिखाई देते हैं। यही वजह है कि साल 2021 में कनाडा में 6,20,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने एंट्री ली थी।

आइए बताते हैं कि कौन से ऐसे पांच लाभ हैं जो कनाडा प्रशासन देने जा रहा है:-