कनाडा में भारतीय छात्रों की पढ़ाई अटकी, वीजा में देरी पर भारत ने दिया दखल

कनाडा के विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने वाले भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई नहीं शुरू कर पा रहे हैं। वीजा और स्टूडेंट परमिट के आवेदनों पर कार्यवाही में देरी की वजह से ये समस्या आ रही है। अब कनाडा की राजधानी ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कनाडाई अधिकारियों से इस समस्या पर गौर करने का अनुरोध किया है।

उच्चायोग की तरफ से बताया गया कि उच्चायोग के अलावा टोरंटो व वैंकूवर में स्थित वाणिज्य दूतावास के अधिकारी भारतीय छात्रों की समस्याओं को लेकर शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों और कनाडाई अधिकारियों के संपर्क में हैं। भारतीय छात्र कनाडाई संस्थानों में ट्यूशन फीस जमा कर चुके हैं, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कनाडा के अधिकारियों से भारतीय छात्रों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया जल्दी पूरी करने का अनुरोध किया गया है। हालांकि वीज़ा प्रक्रिया पर फैसला लेना कनाडा सरकार का अधिकार है।