यूक्रेन-रूस तनाव के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारतीयों, खासकर छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। दूतावास की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि यूक्रेन की मौजूदा अनिश्चितताओं को देखते हुए भारत सरकार अपने सभी नागरिकों, खासकर छात्रों को यूक्रेन छोड़ कर देश वापस जाने की सलाह देती है।

यह सलाह यूक्रेन और रूस के बीच जारी तनाव के युद्ध में बदलने की आशंका के कारण दी गई है। यूक्रेन में करीब 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र हैं। इस बीच युद्ध की आशंका के मद्देनजर फ्लाइट का टिकट 70 हजार से 2 लाख पहुंच गया है।