कनाडा: गोलीबारी में घायल छात्र सतविंदर ने तोड़ा दम, परिवार सदमे में

कनाडा के ओंटेरियो में हुई गोलीबारी में घायल हुए एक 28 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में दो और लोगों की भी जान गई है जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है।

सतविंदर यहां पढ़ाई कर रहे थे और 'एमके ऑटो रिपेयर्स' में पार्ट टाइम काम करते थे। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पिछले सोमवार को मिल्टन में हुई थी। गोलीबारी में सतविंदर सिंह घायल हो गए थे जिन्हें हैमिल्टन जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हैल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (HRPC) ने शनिवार को एक बयान में बताया था कि सतविंदर की मृत्यु हो गई है। निधन के समय उनके परिजन और मित्र उनके साथ थे।