अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्र को किया सम्मानित, ये रही वजह
अमेरिका की इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के एक छात्र को '2022 आउटस्टेंडिंग यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्टूडेंट टीचिंग अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। विराज पटेल नाम के इस भारतीय मूल के छात्र को यह अवार्ड अपने प्रोग्राम और शैक्षिक अनुभव के दौरान शिक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए दिया गया है। पटेल इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन में डॉक्टरेट के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।
***#REDBIRDPROUD***
— School of Com at ISU (@ISUSOC) February 23, 2023
Congratulations to our very own, Viraj Patel! He is the 2022 recipient of the Outstanding University Graduate Student Teaching Award! https://t.co/HLQOcw3f4m https://t.co/VQHMzKFaQa #BirdsGiveBack #SchoolofCommunication #BestintheMidwest @prodevisu pic.twitter.com/T7LSF7LHyw
यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पटेल पब्लिक स्पीकिंग और कम्युनिकेशन में खासी दिलचस्पी रखते हैं और इनमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पटेल ने एक बयान में कहा कि ऐसे विषय को पढ़ाने के लिए मान्यता हासिल करना आश्चर्यजनक है और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह सम्मान मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यह मुझे उन लोगों द्वारा दिया गया है जिन्होंने अविश्वसनीय शिक्षकों को देखा और सम्मानित किया है।
पटेल के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उनकी विशेषता पब्लिक स्पीकिंग, कम्युनिकेशन और मीडिया थियौरी है। पटेल का कहना है कि उन्हें पब्लिक स्पीकिंग यानी सार्वजनिक बोलना पसंद है और उन्हें इसकी उपलब्धि का अहसास तब होता है जब वह क्लास के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन करते हैं।
पटेल ने हाल ही में इलिनोइस वेस्लेयन यूनिवर्सिटी में ओरिएंटेशन सर्विसेज के कार्यालय में प्रोग्राम कार्डिनेटर के रूप में काम किया। इसमें उन्होंने 400 से अधिक फस्ट ईयर के छात्रों को सेमेस्टर ऑरियंटेशन प्रोग्राम की योजना बनाने में मदद की थी।
बता दें कि 'आउटस्टेंडिंग यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्टूडेंट टीचिंग अवार्ड' ऐसे शिक्षण सहायकों को दिया जाता है जो दृढ़ता, केंद्रित और उद्देश्यपूर्ण समर्पण प्रदर्शित करते हैं।