UAE में भारतीय छात्र ने रचा इतिहास, SAT में 1600 का स्कोर हासिल किया

दुबई में एक भारतीय मूल के छात्र ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। 16 वर्षीय 11वीं के छात्र ने सैट मानकीकृत परीक्षा में सौ फीसदी अंक हासिल किया यानी 1600 अंक की  परीक्षा में उसने 1600 अंक पाकर इतिहास रच दिया है।

अहान शेट्टी ने SAT परीक्षा में सभी 154 प्रश्नों को सही तरीके से हल करने का कारनामा किया।

यह परीक्षा अमेरिका में विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। दुबई में GEMS मॉडर्न एकेडमी में कक्षा 11वीं के छात्र अहान शेट्टी ने अपने सभी 154 प्रश्नों को सही तरीके से हल करने का कारनामा किया।