कनाडा में सिख छात्र पर नफरती हमला, बाल पकड़ कर घसीटा, पगड़ी उछाली

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक भारतीय सिख छात्र को कुछ युवकों ने बुरी तरह मारा-पीटा। बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा। उसकी पगड़ी भी फाड़ दी। स्थानीय काउंसलर का कहना है कि यह नफरती हमला लग रहा है क्योंकि युवकों ने भारतीय होने की वजह से सिख छात्र पर हमला किया। पुलिस ने कहा है कि ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हमले का शिकार बने युवक का नाम गगनदीप सिंह है। वह 21 साल का है। इलाके की काउंसिलर मोहिनी सिंह ने घटना को भयावह करार दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि जैसे ही मुझे घटना का पता चला, मैं गगनदीप से मिलने गई। उसकी हालत देखकर मैं हैरान रह गई। वह अपना मुंह नहीं खोल पा रहा था। आंखें बुरी तरह सूजी हुई थीं। वह बहुत दर्द में था।

काउंसिलर मोहिनी सिंह के अनुसार, उन्हें बताया गया कि गगनदीप शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे राशन का सामान लेने गया था। वहां से लौटते समय बस में 12-15 लोगों के एक ग्रुप ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया। गगनदीप ने जब विरोध किया और पुलिस बुलाने की बात कही तो आरोपी और भी भड़क गए। इसके बाद गगनदीप बस से उतर गया। आरोपी भी उसके साथ बस से उतर गए और इसके बाद उन्होंने गगनदीप पर हमला बोल दिया।

मोहिनी सिंह ने बताया कि आरोपियों ने गगनदीप को बुरी तरह पीटा। उसकी पगड़ी खोल दी। बाल पकड़कर घसीटा। बुरी तरह पीटने के बाद उसे वहीं अधमरा छोड़कर भाग गए। साथ ही उसकी पगड़ी इनाम के तौर पर अपने साथ ले गए। गगनदीप ने होश में आने पर अपने एक दोस्त को फोन किया जिसने पुलिस को बुलाया जिसके बाद गगनदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मोहिनी सिंह ने बताया कि गगनदीप की आंख, पसलियों में काफी चोट आई है। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय और सिख होने की वजह से ही उस पर हमला किया गया था। यह निश्चित ही हेट क्राइम का मामला है। इसे अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

कलोना रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बयान में कहा कि यह घटना असहनीय और पूरी तरह से घृणित है। प्रवक्ता कॉन्स्टेबल माइक डेला-पाओलेरा ने कहा कि केलोना आरसीएमपी इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और चिंतित है कि शहर में इस प्रकार का अपराध हुआ है।