ब्रिटेन में पंजाबी बस ड्राइवर ने साधी सुरों की स्टेयरिंग, यूट्यूब पर मच गया धमाल
भारत के पंजाब के मूल निवासी 59 वर्षीय रंजीत सिंह युनाइडेट किंगडम में बस चलाते हैं। वह पिछले एक दशक से वेस्ट ब्रॉमविच में ड्राइविंग कर रहे हैं। झक्क लंबी सफेद दाढ़ी और सिर पर पगड़ी वाले रंजीत सिंह इन दिनों यूट्यूब पर वायरल हैं। वजह है, उनका गाया पंजाबी गाना, जिसमें उन्होंने यूके में अपने बस ड्राइवरी के पेशे के प्रति प्यार और जुनून को खूबसूरती के साथ दर्शाया है।
It’s only 13 days into 2023 and I think I’ve found the song of the year
— Advocate for Truth (@truthwins108) January 13, 2023
“Bus Driver” by Ranjit Singh Veer on his passion for being a bus driver https://t.co/5kOOQVcMSz
A Bhangra beat, UK multiculturalism and someone who actually loves their job! Refreshing 🥰
A short clip 🔽 pic.twitter.com/5Dd38HOKve
रंजीत सिंह ने बताया कि मैं नेशनल एक्सप्रेस वेस्ट मिडलैंड्स में पिछले 13 साल से बस ड्राइविंग कर रहा हूं और इस काम से बहुत खुश हूं। नेशनल एक्सप्रेस ग्रेट ब्रिटेन में एक इंटर सिटी और इंटर रीजनल कोच ऑपरेटर सर्विस है। रंजीत चाहते थे कि अपने परिवार और दोस्तों को बताएं कि ब्रिटेन में वह क्या काम करते हैं। रंजीत को गाने का भी शौक है। ऐसे में उन्होंने एक कंपनी की सेवाएं लीं और अपने ड्राइवरी और गायकी के हुनर को एकसाथ मिला दिया।