Skip to content

CII की रिपोर्ट ने भारतीय कंपनियों का भविष्य इसलिए उज्ज्वल बताया

एक अनुमान के अनुसार इस तरह भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 4 लाख 25 हजार नौकरियां बचाई हैं अथवा पैदा की हैं। इस रिपोर्ट में नौकरियों तथा निवेश की राज्यवार जानकारी विस्तार के साथ दी गई है।

गार्सेटी और अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत संधू।

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की सर्वेक्षण रिपोर्ट- इंडियन रूट्स, अमेरिकन सॉइल का सातवां संस्करण जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट इंडिया-यूएस बिजनेस रिसेप्शन में जारी की गई, जिसकी मेजबानी अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने की। इस अवसर पर संधू ने अमेरिकी समुदायों पर भारतीय उद्योग के सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला।

सीआईआई की सर्वे रिपोर्ट

रिसेप्शन में भारत में अमेरिका के नामित राजदूत एरिक गार्सेटी, उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर कूपर, गुआम के गवर्नर लो, उत्तरी मारियाना द्वीप समूह के राष्ट्रमंडल के गवर्नर पलासियोस, वाणिज्य के सहायक सचिव अरुण वेंकटरमन और सेलेक्टयूएसए के कार्यकारी निदेशक जसजीत सिंह के अलावा व्यापारिक समुदाय के 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

भारत में अमेरिका के नामित राजदूत एरिक गार्सेटी

CII की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के सभी 50 राज्यों में 160 से अधिक भारतीय कंपनियां मौजूद हैं। इन कंपनियों ने अमेरिका में ठोस निवेश के रूप में 40 अरब डॉलर से अधिक का निवेश अर्जित किया है। एक अनुमान के अनुसार इस तरह भारतीय कंपनियों ने अमेरिका में 4 लाख 25 हजार नौकरियां बचाई हैं अथवा पैदा की हैं। इस रिपोर्ट में नौकरियों तथा निवेश की राज्यवार जानकारी विस्तार के साथ दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, वाशिंगटन, फ्लोरिडा और कैलिफोर्निया वर्तमान में भारतीय कंपनियों द्वारा सृजित सबसे अधिक रोजगार (प्रत्यक्ष रोजगार) के सबसे बड़े लाभार्थी हैं। टेक्सास, जॉर्जिया, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क और मैसाचुसेट्स में भारतीय कंपनियों से सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) है। सबसे ज्यादा भारतीय कंपनियां न्यू जर्सी, टेक्सास, न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया, जॉर्जिया, इलिनोइस और मिशिगन राज्यों में हैं।

रिपोर्ट से पता चलता है कि अमेरिका में कार्यरत भारतीय कंपनियों का भविष्य भी उज्ज्वल है क्योंकि 83 प्रतिशत भारतीय कंपनियों ने कहा है कि वे अगले पांच वर्षों में अमेरिका में और अधिक निवेश करने की उम्मीद करती हैं और 85 प्रतिशत कंपनियां अधिक नियुक्तियां करने की उम्मीद करती हैं। CII यह सर्वे रिपोर्ट लगातार प्रकाशित करता है ताकि भारतीय कंपनियां के प्रदर्शन के बारे में सटीक जानकारी उलपब्ध हो सके और व्यापार के माध्यम से दोनों देशों के रिश्तों में भी मजबूती आए।#TaranjitSinghSandhu#CII #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest