प्रवासी भारतीयों के साथ नस्लीय हिंसा और घृणा अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार वर्जीनिया में एक भारतीय रेस्तरां को नफरत का निशाना बनाया गया है। इस रेस्तरां के मालिक हैं टोनी सप्पल, जो 27वीं वर्षगांठ मनाने के बजाय इस समय अपने साथ हुई घटना से हैरान और परेशान हैं।
इंडिया के राजा नाम का रेस्तरां वर्जीनिया के हेनरिको कंट्री में है। इसके मालिक टोनी सप्पल ने सीबीएस न्यूज को बताया कि घटना पहली अक्तूबर की रात की है। मेरी नजर पार्किंग की तरफ गई तो देखा कि दीवार पर कुछ बना हुआ है और साथ ही गंदा सा संदेश लिखा है। यह सब देखकर मुझे झटका लगा। यह उस दिन हुआ, जब हम अपनी 27वीं वर्षगांठ मना रहे थे। समुदाय के लोगों से हमें हमेशा से ही प्यार और सम्मान मिलता रहा है, इसके बाद भी ऐसा हुआ तो बहुत दुख होता है।