भारतीय रेल का कमाल, ट्रेन कैंसिल होने पर छात्र को कार से पहुंचाया वडोदरा

दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों मे से एक भारतीय रेल की तरफ से इस तरह के कमाल की खबरें अपवाद स्वरूप ही आती हैं। एक यात्री के तौर पर मद्रास आईआईटी का वह छात्र भी अपवाद ही है जिसे भारतीय रेल की ओर से मुसीबत के पलों में एक अकल्पनीय सेवा प्राप्त करने का अवसर मिला। बेशक यह सेवा भाव हैरानी करने वाला है।

हुआ यह कि आईआईटी मद्रास के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग छात्र सत्यम गढ़वी को गुजरात में एकता नगर से वडोदरा और फिर चेन्नई जाना था। मगर भारी बारिश के चलते ट्रेन रद्द हो गई। तब रलवे की ओर से उस छात्र को वडोदरा तक जाने के लिए किराए पर कार मुहैया कराई गई ताकि वहां से वह अपनी मंजिल की ओर बढ़ सके। सत्यम गढ़वी रेलवे के इस सेवा भाव से हैरान थे।