Skip to content

भारतीय रेल का कमाल, ट्रेन कैंसिल होने पर छात्र को कार से पहुंचाया वडोदरा

आईआईटी मद्रास के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग छात्र को गुजरात में एकता नगर से वडोदरा और फिर चेन्नई जाना था। मगर भारी बारिश के चलते ट्रेन रद्द हो गई। तब रेलवे की ओर से उस छात्र को वडोदरा तक जाने के लिए किराए पर कार मुहैया कराई गई

Photo by Parichay Sen / Unsplash

दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों मे से एक भारतीय रेल की तरफ से इस तरह के कमाल की खबरें अपवाद स्वरूप ही आती हैं। एक यात्री के तौर पर मद्रास आईआईटी का वह छात्र भी अपवाद ही है जिसे भारतीय रेल की ओर से मुसीबत के पलों में एक अकल्पनीय सेवा प्राप्त करने का अवसर मिला। बेशक यह सेवा भाव हैरानी करने वाला है।

हुआ यह कि आईआईटी मद्रास के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग छात्र सत्यम गढ़वी को गुजरात में एकता नगर से वडोदरा और फिर चेन्नई जाना था। मगर भारी बारिश के चलते ट्रेन रद्द हो गई। तब रलवे की ओर से उस छात्र को वडोदरा तक जाने के लिए किराए पर कार मुहैया कराई गई ताकि वहां से वह अपनी मंजिल की ओर बढ़ सके। सत्यम गढ़वी रेलवे के इस सेवा भाव से हैरान थे।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest