दोस्तों और परिजनों की शादियों में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से सफर करके आते हैं। लेकिन क्या हो कि 4800 किलोमीटर का सफर करके कोई दूसरे देश पहुंचे लेकिन किसी दूसरी ही शादी में पहुंच जाए। भारतीय मूल की अमेरिकी आरती माला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
आरती माला अपने दोस्त गौरव की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका से स्कॉटलैंड गई थीं। 12 घंटे में करीब 4800 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंची आरती बहुत खुश थीं। उन्होने टैक्सी से उतरते ही टिकटॉक वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
आरती बहुत उत्साह से शादी के वेन्यू पर पहुंचीं। लेकिन वहां जाकर देखा तो वहां गौरव की नहीं बल्कि कैटलिन और स्टीफन की शादी हो रही थी। तभी दूल्हे के भाई ने उनके पास आकर बताया कि वह गलत शादी में आ गई हैं। वहां मौजूद अन्य लोग भी हैरान रह गए।
इसके बाद आरती ने टैक्सी पकड़ी और वहां से अपने दोस्त गौरव की शादी में पहुंचीं। हालांकि तब तक गौरव की शादी के कई कार्यक्रम पूरे हो चुके थे। आरती को इसका अफसोस हुआ लेकिन यह सफर मजेदार भी रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है।
दरअसल आरती से ये गलती इसलिए हुई क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि स्कॉटलैंड में एक ही नाम वाली दो जगहें हैं। ऐसे में वह सही जगह के बजाय गलत जगह पर पहुंच गई थीं।